क्या रोटी कपड़ा मकान जैसी जरूरतों पर खरा उतरेगा बजट-2018

खबरें अभी तक। बजट जिसका इंतजार देश के हर व्यक्ति को शायद होता होगा, उसी बजट के आने का समय बेहद करीब है. महज 40 धण्टों को समय बाकी है बजट 2018 को लागू होने में. इस दौरान आम से लेकर खास लोगों ने बजट से कई उम्मीदें पाली हैं. इन उम्मीदों में से कितनी सच होती हैं, ये 1 फरवरी को पता चलेगा. फिलहाल जानिए इन उम्मीदों के बारे में.

टैक्स : 1. आयकर पर मिलने वाली छूट की सीमा मौजूदा 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया जाए. 2. आयकर के मौजूदा टैक्स स्लैब्स में बदलाव कर छूट को बढ़ाया जाए. इसके लिए जहां फिलहाल 10 फीसदी टैक्स लगता है, उसे 5 से 7 फीसदी किया जाए.

घर : 3. होम लोन पर मिलने वाली टैक्स छूट को बढ़ाया जाए ताकि घर खरीदने में होने वाला खर्च कम हो सके. 4. स्टांप ड्यूटी में भी राहत मिले. 5.रियल इस्टेट जीएसटी के तहत आए. इससे घर खरीदना सस्ता हो सकता है.

रोजगार : 6. देश में रोजगार के ज्यादा मौके पैदा हों. इसके लिए रोजगार नीति लाई जाए.7. नया कारोबार शुरू करने के लिए प्रोत्साहन मिले, ताकि नये रोजगार पैदा हों

पेट्रोल-डीजल : 8. पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी घटाई जाए ताकि बढ़ती कीमतों से राहत मिले. 9. पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के तहत लाने का पुख्ता इंतजाम बजट में हो.

सेविंग्स : 10. सेक्शन 80सी के तहत निवेश पर मिलने वाली छूट को 2 लाख से ज्यादा कर दिया जाए.11.इस स्कीम में मौजूदा स्कीम के अलावा लो रिस्क बॉन्ड स्कीम्स को भी शामिल किया जाए.

कार : 12. कारों पर लगने वाले जीएसटी रेट को कम किया जाए. ताकि इन्हें खरीदना सस्ता हो. 13. इलेक्ट्र‍िक कारों को बढ़ावा देने के साथ ही इन पर लगने वाले जीएसटी रेट को 5 फीसदी रखें.

रेलवे : 14. रेलवे से सफर सुरक्ष‍ित करने के लिए आधुनिक तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के अलावा अन्य इंतजाम किए जाएं.  15. सस्ता हो रेल टिकट बुक करना. ऑनलाइन बुक करने पर कुछ इंसेंटिव मिले.

स्वास्थ्य : 16. कंपनियों की तरफ से दिए जाने वाले मेडिकल अलाउंस पर टैक्स छूट बढ़े.ताकि कंपनियां कर्मचारियों को ज्यादा अलाउंस दें. 17. निजी अस्पतालों को जवाबदेह बनाया जाए और बेतहाशा स्वास्थ्य खर्च को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए जाएं.