पद्मावत का बवाल चरम पर पहुंचा, अहमदाबाद में धारा 144 लागू

खबरें अभी तक। पद्मावत के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया. अहमदाबाद के एक्रोपोलिश मॉल, हिमालया मॉल और अल्फा मॉल में देर रात जमकर तोड़फोड़ की गई. संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत का विरोध पूरे देश में जारी है. गुजरात में फिल्म का विरोध कर रहे लोगों ने अहमदाबाद के एक मॉल को निशाना बनाया और यहां तोड़फोड़ की.

हिंसक भीड़ ने सबसे ज्यादा मॉल के बाहर खड़ी बाइकों और कारों को निशाना बनाया. करीब 40 बाइकें फूंक दी और कई कारों में भी तोड़फोड़ की.मॉल के आसपास के दुकानों समेत वहां खड़ी गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना आया और उसे हवाई फायरिंग तक करने की नौबत आ गई.

रिलीज से एक दिन पहले विवादों में घिरी फिल्म पद्मावत के पेड प्रिव्यू आज शाम देश भर के सिनेमाघरों में आयोजित किए गए हैं. यह प्रिव्यू शो भुगतान करके कोई भी देख सकेगा. सूत्रों की मानें तो इस पेड प्रिव्यू का आयोजन करने का मकसद फिल्म को लेकर लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया हासिल करना है. आधिकारिक तौर पर फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है लेकिन एक दिन पहले मेकर्स ने एक दिन पहले यानी 24 जनवरी को इसका प्रिव्यू शो आयोजित किया है.

 भंसाली की यह फिल्म सुप्रीम कोर्ट से आदेश मिलने और सेंसर बोर्ड की हरी झंडी के बाद 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है. उससे पहले राजपूत संगठनों और करणी सेना के विरोध के बाद हरियाणा के गुड़गांव में रविवार तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है. कई संगठनों ने फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघरों और मल्टिप्लेक्सों को निशाना बनाने की धमकी दी थी उसके बाद इस कदम को उठाया गया है.गुड़गांव के डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने बताया कि फिल्म रिलीज होने के बाद कानून व्यवस्था में कोई गड़बड़ी न हो जाए उसे ध्यान में रखकर धारा 144 लगाई गई है. यह रविवार तक जारी रहेगी.