करणी सेना का आक्रोश और भड़का अंबाला सहित हरियाणा के कई मॉल में तोड़-फोड़

खबरें अभी तक। फिल्म पद्मावत कि रिलीज को लेकर करणी सेना का आक्रोश हर रोज बड़ता ही जा रहा है. पद्मावत फिल्म दिखाने के विरोध में कुरूक्षेत्र मॉल में बीती रात्रि हुई तोडफ़ोड़ के बाद एहतियातन अंबाला के सिनेमाघरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुबह से ही मिनर्वा सिनेमा के बाहर कई पुलिसकर्मी सिनेमा हाल की सुरक्षा में तैनात थे। सदर थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने सिनेमा हाल में पहुंचकर वहां मौजूद कर्मचारियों से बातचीत की। शमशेर सिंह ने बताया कि प्राईम सिनेमा प्रबंधक ने बताया है कि अभी तक उनका इरादा पदमावत फिल्म लगाने का नही हैं, लेकिन फिर भी पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से बिग बाजार माल के आसपास सुरक्षाकर्मियों की संख्या को बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने नही दिया जायेगा।

बीती रात्रि कुरूक्षेत्र के माल में पदमावत फिल्म लगने से पहले कुछ युवकों ने तोडफ़ोड़ की और सिनेमा हाल को काफी नुक्सान पहुंचाया। इसी घटना को देखते हुए आज अंबाला में भी पुलिस ने सुरक्षा को और अधिक दुरूस्त कर दिया। उल्लेखनीय है कि विवादित पदमावत फिल्म को लेकर काफी बवाल चल रहा है। राजपूत समुदाय पहले से ही सरकार को चेतावनी देते हुए कह चुका है कि फिल्म को प्रदर्शित न किया जाए। यदि फिल्म को दिखाया गया तो प्रदेश में कानून व्यवस्था भी बिगड़ सकती हैं। इसी को लेकर शनिवार को अम्बाला शहर के ग्लैक्सी मॉल पर राजपूत यूथ बिग्रेड ने प्रदर्शन करते हुए सिनेमा प्रबंधन को चेतावनी दी थी कि वह पदमावत फिल्म न लगाए। यदि फिल्म लगी तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। उनका कहना था कि इस फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है। राजपूत समाज इसे बर्दाश्त नही करेगा।