हार के बाद कप्तान कोहली ने बंद कमरे में खिलाड़ियों की ली क्लास

खबरें अभी तक। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में दूसरे टेस्ट में हारते ही टीम इंडिया के हाथ से सीरीज भी निकल गई. टीम इंडिया हार से काफी दुखी थी. गुरुवार को टीम के खिलाड़ी या तो एक-दूसरे के साथ या फिर कप्तान कोहली के साथ गंभीर मीटिंग में व्यस्त रहे.

कप्तान कोहली ने केप टाउन में पहले टेस्ट में मिली हार के बाद ‘इच्छाशक्ति’ का जिक्र किया था. मीटिंग के दौरान भी इस बात पर काफी जोर दिया गया. माना जा रहा है कि विदेशी दौरों पर भारतीय टीम के सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे अजिंक्य रहाणे को तीसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है. टी20 क्रिकेट की अधिकता के कारण ‘पर्सेंटेज क्रिकेट’ कहीं खो गया है. यह उस तरह का खेल होता है जिसमें कम जोखिम उठाकर विकेट पर अधिक से अधिक वक्त बिताने की रणनीति पर काम किया जाता है.

 सीधे शब्दों में कहें तो हर गेंद खेलने की जरूरत नहीं है. हर शॉट पर रन बने यह भी जरूरी नहीं. हर सिंगल को डबल में बदलने की जरूरत नहीं है. टेस्ट क्रिकेट में गेंद को छोड़ना भी एक कला है. गुरुवार को टी20 क्रिकेट की इस पीढ़ी को यह समझाने में काफी वक्त बिताया गया.