अंडर-19: आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के कमाल से टीम को मिली जीत

खबरें अभी तक। जेसन राल्स्टन (15/7) ने शुक्रवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया को पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) पर 311 रन की विशाल जीत दिलाई. लिंकन में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवर में 8 विकेट पर 370 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में पीएनजी की टीम 24.5 ओवर में 59 रन पर ढेर हो गई. 371 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीएनजी का सिर्फ एक बल्लेबाज दोहरी संख्या में रन बना सका.

लेके मोरेया (20) ही कंगारू गेंदबाजों का थोड़ी देर सामना कर सके. वहीं ऑस्ट्रेलिया के मध्यम तेज गेंदबाज जेसन राल्स्टन के सामने पीएनजी के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिय. जेसन ने 6.5 ओवर में 15 रन देकर सात बल्लेबाजों का शिकार किया. इसके अलावा रायन हैडले और जैक इवांस ने एक-एक विकेट लिया. राल्सटन ने इगो माहुरु (1), ओविया सैम (4), कप्तान वागी कराहों (0), डोरे इगा (2), लेके मोरेया (20), जेम्स टाऊ (5) और सेमो कमेया (1) का शिकार किया.

 राल्सटन का यह प्रदर्शन आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है जबकि अंडर-19 स्तर के क्रिकेट में दूसरा बेस्ट परफॉरमेंस हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने मैन ऑफ द मैच नाथन मैकस्वीनी (156), कप्तान जेसन संघा (88) और भारतीय मूल के परम उप्पल (61) की आतिशी पारियों की मदद से 370 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. नाथन ने 111 गेंदों में 18 चौको और एक छक्के की मदद से मैराथन पारी खेली. संघा ने 102 गेंदों में 5 चौको और दो छक्को की मदद से 88 रन बनाए. परम ने 42 गेंदों में 5 चौको और दो छक्को की मदद से पचासा जड़ा. पीएनजी की तरफ से टाऊ, कमेया, मोरेया और इगा को दो-दो विकेट मिले।ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप-बी में दो जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रही और उसने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है.