पचास मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया इस ऐप को, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

खबरें अभी तक। साल 2017 के शुरूआती दिनों में प्रिज्मा ऐप को लोग यूज करके अपने फोटो को फेसबुक और WhatsApp पर शेयर कर रहे थे. यह ऐप आपके फोटो को अमेजिंग आर्टवर्क में चेंज कर देती है. इन फोटोज को आप सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं. इस ऐप ने 50 मिलियन डाउनलोड के आकंड़े को पार कर लिया है.

इसे जुलाई 2016 में लॉन्च किया गया था. यह ऐप एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म दोनों पर काम करता है. 18 महीने में ऐप ने ये रिकॉर्ड बना लिया है. एंड्रॉइड पॉलिस की रिपोर्ट के अनुसार यह ऐप डेवलपर के लिए बड़ा अचीवमेंट है.

  • इस ऐप के पॉपुलर होने का सबसे बड़ा रीजन इसकी यूनिकनेस रही. जो फोटो को को कुछ सेकंड में आर्टवर्क में चेंज कर देती है.
  • इसमें पॉपुलर आर्टिस्ट की स्टाइल भी हैं जो फोटो को अलग डिजाइन देती है.
  • हाल ही में कुछ नए फिल्टर्स को भी एड किया है जिससे अपनी फोटो को शानदार इफेक्ट्स दिया जा सकता है.
  • अगर आपने अभी तक इस ऐप का यूज नहीं किया है तो इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.