कॉलसेंटर में मोदी,योगी और केजरीवाल सलझा रहें है लोगों की समस्या

खबरें अभी तक। मोदी जी कॉल सेंटर में बैठे हैं? एक कॉल आती है. कस्टमर उससे पूछता है ? कैब किधर है. मोदी कहते हैं तीन साल इंतजार करो, बुलेट ट्रेन दूंगा. कॉल सेंटर का इम्पलॉयी सर पीट लेता है और बोलता है, मुझे ऑफिस जाना है, बुलेट ट्रेन क्या करूंगा. सीन नंबर- 2, शशि थरूर कॉल सेंटर में बैठे हैं. उन्हें एक गांव से कॉल आता है कि उसका इंटरनेट नहीं चल रहा है. जवाब में थरूर की फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर इस शख्स का दिमाग भन्ना जाता है.

 

शशि थरूर के जवाब में कॉलर सिर्फ इतना समझ पाता है कि सिस्टम रिबूट करो. कॉलर अपने चप्पल से वाइ-फाइ में मारता है और इसका नेट चल पड़ता है. नये साल के मौके पर आपको गुदगुदा देने वाले वीडियो टीवीएफ ने यू ट्यूब पर डाला है. इसे देखकर और अपने नेताओं की मिमिक्री देखकर आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे. ये वीडियो बेहद मजेदार है. यू ट्यूब में ये वीडियो बेहद पॉपुलर हो रहा है.24 घंटे के अंदर वीडियो को 3 लाख 30 हजार लोग देख चुके हैं, जबकि ढाई हजार लोग कमेंट कर चुके हैं.

वीडियो में केजरीवाल का रोल अदा करने वाले एक्टर ने उम्दा प्रदर्शन किया है. इस वीडियो में केजरीवाल आपसेल नाम की टेलिकॉम कंपनी के एग्जीक्यूटिव हैं. केजरीवाल एक शख्स को फोन कर कहते हैं कि क्या वह उनसे 2 मिनट के लिए बात कर रहे हैं. उनके पास नंबर पोर्ट कराने का एक बेजोड़ प्लान है. केजरीवाल पूछते हैं कि क्या वह ये जान सकते हैं कि वे कौन सा फोन नेटवर्क इस्तेमाल कर रहे हैं.