आज विजय रुपाणी लेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ

खबरें अभी तक। गुजरात में लगातार छठी बार चुनाव जीतने वाली भाजपा की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज यहां सचिवालय मैदान में होगा जिसमें लंबे समय के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अपने ही दल के एक कथित मिथक को तोड़ते हुए शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित 18 राज्यों के मुख्यमंत्री/उपमुख्यमंत्री अथवा वरिष्ठ मंत्री तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. रूपाणी के साथ उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल भी शपथ लेंगे.  उनके अलावा छह से अधिक कैबिनेट स्तर के तथा 12 से 14 राज्य मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है.

सीएम रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल के अलावा पिछली सरकार में मंत्री और धोलका से विधायक भूपेंद्र सिंह चुड़ासमा, नारणपुरा से विधायक कौशिक पटेल, बोटाद से विधायक सौरभ पटेल, जेतपुर से विधायक जयेश राधडिया, गणपत वसावा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जामनगर से विधायक आरसी फल्दु, चाणस्मा से विधायक दिलीप ठाकोर, गृह राज्यमंत्री रहे और वटवा से विधायक प्रदीप सिंह जाडेजा, अंजार से विधायक वासणभाई अहीर, भावनगर ग्रामीण से विधायक पुरुषोत्तम सोलंकी, देवगढ़ बारिया से विधायक बचूभाई खाबड़, अंकलेश्वर से विधायक ईश्वर पटेल, सूरत के वराछा से विधायक कुमार कानाणी, बारडोली से विधायक ईश्वर परमार, उमरगांव से विधायक रमण पाटकर, हालोल से विधायक जयद्रथ सिंह परमार, भावनगर से विधायक विभावरीबेन दवे और थराड से विधायक परबत पटेल को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी को भी इस बार कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की संभावना है.  राज्य में चार बार मुख्यमंत्री रहे मौजूदा पीएम मोदी के समय से ही शपथ ग्रहण के लिए प्रयुक्त वाले कथित विजय मुहूर्त यानी दोपहर 12 बज कर 39 मिनट के मिथक को इस बार तोड़ते हुए रूपाणी शपथ लेंगे.  पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हर्षद पटेल ने बताया कि शपथ समारोह 11 बज कर 20 मिनट से शुरू हो जाएगा. लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बन रहे रूपाणी ने पिछले साल सात अगस्त को पहली बार शपथ कथित विजय मुहूर्त में लिया था. उससे पहले आनंदीबेन पटेल का भी शपथ ग्रहण उसी समय पर हुआ था.