अमेरिका के वाशिंगटन में ड्यूपोंट में एक बड़ा रेल हादसा

खबरें अभी तक। अमेरिका के वाशिंगटन में ड्यूपोंट में एक ट्रेन के पटरी से अतरने के बाद बड़ा हादसा हो गया है. इस दुर्घटना में अभी तक तीन लोगों के मारे जाने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि अमट्रैक यात्री ट्रेन सोमवार को अपनी पहली यात्रा पर निकली थी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रेन का एक हिस्सा ब्रिज से गिरकर नीचे राजमार्ग पर गिर गया. दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.

स्थानीय शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता एड ट्रोयर ने बताया, ‘ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण कई लोगों की मौत हुई हैं. हालांकि उन्होंने मरने वालों की संख्या कंफर्म नहीं बताई. ट्रेन दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर कई कारें भी क्षतिग्रस्त हुईं हैं.’

टोकोमो स्थित सीएचआइ फ्रांसिस्कैन हेल्थ हेल्थकेयर नेटवर्क की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पियर्स और थ‌र्स्टन काउंटी के अस्पतालों में 77 लोगों को भर्ती कराया गया. इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं.

अमट्रैक के बयान के अनुसार, ट्रेन में करीब 78 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे. ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद लोगों को लोगों ने यात्रियों को खिड़कियां तोड़कर निकाला है.