शिखर धवन ने किया ऐलान, ये काम किया तो इंग्लैंड में भी जीतेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जुलाई में जाएगी. यहां पर टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इतिहास पर नजर डालें तो सिर्फ 3 बार ही टीम इंडिया को यहां कामयाबी मिली है. ज्यादातर बार उसे इंग्लिश कंडीशन में हार का ही सामना करना पड़ा है. अफ्रीका दौरे के बाद टीम इंडिया से उनके फैंस को कुछ ज्यादा ही उम्मीदें हैं. अब ऐसे में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एेलान किया है कि अगर टीम इंडिया को इंग्लैंड में जीतना है तो कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा.

स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने साफ तौर पर कहा कि भारतीय टीम को अगर इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करना है तो तैयारी जल्दी शुरू करनी होगी. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कोई अभ्यास मैच नहीं खेला था, लेकिन धवन को यकीन है कि वे इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं बशर्तें वहां जैसी पिचों पर अभ्यास किया जाये.

उन्होंने एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज कठिन होगी, लेकिन हमें इस तरह की पिचों पर जल्दी अभ्यास करना होगा. यदि तैयारी सही रही और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके तो इंग्लैंड में नहीं जीतने का कोई कारण नहीं है.’

उन्होंने स्वीकार किया कि वनडे और टी20 सीरीज में अच्छे प्रदर्शन से उन्हें ए प्लस अनुबंध मिलने में मदद मिली. उन्होंने कहा, ‘मैं विदेश दौरों पर अच्छा नहीं खेल पा रहा था, लेकिन वनडे और टी-20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा. इससे मुझे ए प्लस करार मिलने में मदद मिला. दक्षिण अफ्रीका में ऐसा प्रदर्शन करना सपना सच होने जैसा है. मैं लगातार रन बनाना चाहता हूं.’

आईपीएल में धवन को सनराइजर्स हैदराबाद ने बरकरार रखा है और वह डेविड वार्नर के पारी का आगाज करेंगे. धवन ने कहा, ‘आईपीएल रोमांचक होगा. यह नया सत्र है और कई नये चेहरे होंगे. उम्मीद है कि मैं तरोताजा होकर उम्दा प्रदर्शन कर सकूंगा.’

इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिये काउंटी क्रिकेट खेलेंगे कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली अगस्त सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिये काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. अभी यह तय नहीं है कि वह किस काउंटी के लिये खेलेंगे लेकिन ऐसी संभावना है कि वह सर्रे के लिये खेल सकते हैं. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘विराट डिविजन वन काउंटी टीम के लिये खेलेंगे. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता. सर्रे और एसेक्स से बात चल रही है.’