16 छक्के 4 चौके और 20 गेंदों पर 102 रन, इस भारतीय बल्लेबाज को कभी ऐसे खेलते देखा है

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने आइपीएल 2018 से पहले ही अपने बल्ले का कमाल दिखा दिया। साहा ने अपने क्लब मोहन बगान के लिए खेलते हुए जेसी मुखर्जी ट्रॉफी के एक मुकाबले में बीएनआर रीक्रिएशन क्लब के खिलाफ 20 गेंदों पर धमाकेदार 102 रन की पारी खेल डाली। उनकी इस पारी में 4 चौके और 16 छक्के शामिल थे।

बीएनआर क्लब ने मोहन बगान के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए। मोहन बगान को जीत के लिए 152 रन का लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम के ओपनर बल्लेबाज साहा और शुभमय दास ने सिर्फ 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के ही हासिल कर लिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने खेल के शुरुआत से

साहा ने अपनी पारी के दौरान 510 के स्ट्राइक रेट से 4 चौकों और 16 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए जबकि उनके ओपनिंग पार्टनर शुभमय दास ने 22 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। दास का स्ट्राइक रेट 195.45 का रहा और दोनों ही बल्लेबाज अपनी टीम को जीत दिलाते हुए नाबाद पवेलियन वापस लौटे।