चीन में 140 फीट ऊंचे पगोडा की छत पर है 100 साल पुराना पेड़, कैसे रहता है हरा भरा

140 फीट और 100 साल के पेड़ का कनेक्‍शन

चीन के हुआंगगांग शहर में एक अनोखा पेड़ है पर इसलिए नहीं कि वो सौ साल पुराना है बल्‍कि इसलिए क्योंकि वो वहां के एक 140 फीट ऊंचे पगोडा की छत पर लगा है। ये ही अपने आप में हैरानी है कि इतनी ऊंचाई पर वो पेड़ पनपा कैसे, पर उससे भी बड़ी बात ये है कि वो एकदम हरा भरा है। ये पेड़ चीन के मिंग डाइनेस्‍टी में बने एक पगोडा की छत पर उगा है और यहां आने वाले लोग इस पेड़ को देख कर काफी हैरान हो जाते हैं।

होती है खास देखभाल

करीब 100 साल पुराने बताये जा रहे इस पेड़ के बारे में दावा किया जा रहा है कि इसकी खास देखभाल की जाती है। पयर्टकों के लिए आर्कषण बन चुके इस पेड़ को हराभरा रखने के लिए स्‍थानीय विशेषज्ञों ने अनोखा रास्ता खोज लिया है। इतनी ऊंचाई पर सामान्‍य तरीके पानी देना संभव नहीं है इसलिए उसे फायर ब्रिग्रेड इंजन के द्वारा पानी दिया जाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल 

इस पेड़ को सुरक्षित रखने की ये अनोखी तरकीब इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पेड़ को पानी देते फायर ब्रिग्रेड के वाहन का वीडियो यूट्यूब और फेसबुक पर लोग खूब देख रहे हैं।