स्मार्टफोन को बेचने से पहले इस तरह करें अपने डाटा को पूरी तरह से डिलीट

क्या आप अपने स्मार्टफोन को बेचने की सोच रहे हैं? क्या आपने स्मार्टफोन बेचने से पहले अपने फोन को चेक किया था? क्या आपको पता है कि स्मार्टफोन को बेचने के दौरान आपकी एक गलती आपको कितना नुकसान पहुंचा सकती है? ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि पुराना स्मार्टफोन बेचने के बाद आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल कई सॉफ्टवेयर ऐसे मौजूद हैं जिनकी मदद से फोन के डाटा को रिकवर किया जा सकता है। इसलिए जरूरी है कि फोन के डाटा को हमेशा के लिए खत्म किया जा सके। हम आपको बताने जा रहे कि कैसे अपने फोन से अपने डाटा का डिलीट करें।

फोन को Encrypt करें

गूगल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में कई बदलाव किए हैं, जहां अब एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो या उससे ऊपर के ओएस में फोन बाइ डिफाल्ट इनक्रिप्टेड होता है। अगर आपका स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप या उससे नीचे के ओएस पर काम करता है, तो फोन को इनक्रिप्ट इस तरह करें।

मोटोरोला के फोन के लिए Settings>Security>Encrypt phone

गूगल पिक्सल और नेक्सस स्मार्टफोन के लिए Settings > Security & Location

सैमसंग स्मार्टफोन्स के लिए Settings > Lock screen and Security > Encrypt phone

फोन को करें Factory Reset

अपने फोन पर फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के एप पर जाकर लॉग आउट करें। इसके बाद अपने फोन को फैक्ट्री रीसेट करें। फोन को इस तरह से करें रीसेट