बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट करेगी अंतिम सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले पर अंतिम बहस पर सुनवाई करेगी। कोर्ट इस मामले में 13 अपील की सुनवाई करेगी जो 2010 के इलाहाबाद हाइ कोर्ट के फैसले को विरुद्ध दायर की गई थी। इन याचिकाओं में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी गई थी, जिसने अयोध्या में विवादित 2.77 एकड़ की जमीन साइट के तीन विभाजन को अनिवार्य किया था।

अदालत ने विवाद के मामले में श्याम बेनेगल, अपर्णा सेन और तिस्ता सेतलवाड़ के आवेदन सहित सभी 32 हस्तक्षेप याचिकाओं को खारिज कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और अब्दुल नज़र की एक खंडपीठ ने भी रजिस्ट्री को निर्देश दिया था कि अयोध्या मामले में किसी भी हस्तक्षेप के आवेदन को स्वीकार ना करें।

सुप्रीम कोर्ट ने विवाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रमण्यम स्वामी के हस्तक्षेप की याचिका को भी खारिज कर दिया था जिसमें हिंदुओं और मुसलमानों के बीच सदियों पुराने संघर्ष को मुद्दा बनाया गया था।