मारुति सुजुकी डिजायर टूर एस CNG किट के साथ जल्द होगी लॉन्च, टाटा टिगोर से होगा मुकाबला

 मारुति सुजुकी इंडिया अपनी डिजायर टूर एस मॉडल को फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ जल्द लॉन्च करने की योजना बना रही है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट सर्कुलर में यह जानकारी लीक हुई है। मारुति सुजुकी टूर एस पुरानी जनरेशन डिजायर पर बेस्ड है, जो कि टैक्सी सेगमेंट में सबसे ज्यादा हिट हुई है। CNG मॉडल्स के डिमांड के चलते कंपनी ने अपने सेगमेंट में बाई-फ्यूल मॉडल लॉन्च करना चाहती थी जिसमें पेट्रोल और CNG दोनों दिया गया हो।

CNG किट कंपनी की मौजूदा 1.2 लीटर के-सीरीज 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन में दिया जाएगा जिसे कम्प्रेस नैचुरल गैस (CNG) कहते हैं। पावर आउटपुट की बात करें तो पेट्रोल इंजन के साथ कार में 83bhp की पावर और CNG मोड पर यह 70bhp की पावर जनरेट करेगा। इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा।

डिजाइन और डाइमेंशन की बात करें तो कार में पुरानी जनरेशन वाला मारुति सुजुकी डिजायर वाला ही डिजाइन दिया गया है। कार की लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,695mm, ऊंचाई 1,555mm और व्हीलबेस 2,430mm होगा। कार लोअर LXi मॉडल पर बेस्ड होगी। बेसिक फीचर्स के तौर पर इसमें पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो और डुअल एयरबैग्स दिए जाएंगे।