वनडे सीरीज की हार भुलाकर नई शुरुआत करने उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार से शुरू हो रही टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में कंगारू टीम के खिलाफ नई शुरुआत करने के इरादे से उतरेगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा इस त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेने वाली तीसरी टीम इंग्लैंड की है। हालांकि भारतीय टीम का इससे पहले टी-20 में सीरीज में प्रदर्शन अच्छा रहा है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 से शिकस्त दी थी और इसी प्रदर्शन के आधार पर वह इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी लेकिन वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जिस तरह घुटने टेक दिए थे अब उम्मीद की जा रही है कि प्रारूप बदलने से मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ सकती है।