क्रिस गेल के नाम दर्ज़ हुआ बेहद खराब रिकॉर्ड, अब कभी नहीं हटेगा ये दाग, बना दिया गोल्डन डक

 वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स मुकाबले में धुआंधार बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया, जो अब उनके नाम के आगे से कभी भी नहीं हट सकेगा। इस मुकाबले में क्रिस गेल ने गोल्डन डक बना दिया और वो हरारे के मैदान पर गोल्डन डक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया ये मैच इस मैदान पर खेला गया 144वां वनडे मुकाबला था। इस मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

वेस्टइंडीज़ की तरफ से पारी की शुरुआत करने क्रिस गेल और ईविन लुइस मैदान पर उतरे। क्रिस गेल ने स्ट्राइक ली और स्कॉटलैंड के तेज़ गेंदबाज़ सुफियान शरीफ मैच का पहला ओवर फेंकने के लिए तैयार हुए। शरीफ ने मैच की पहली ही गेंद पर क्रिस गेल को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करा गेल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज़ करवा दिया। आने वाले भविष्य में और भी बल्लेबाज इस मैदान पर मैच की पहली ही गेंद पर आउट होंगे, लेकिन रिकॉर्ड बुक्स में अब ये हमेशा दर्ज़ रहेगा की इस मैदान पर पहली बार गोल्डन डक बनाने वाले बल्लेबाज़ क्रिस गेल थे।