आइपीएल शुरू होने से पहले KKR को मिल सकती है अच्छी खबर, RCB से होगा पहला मैच

कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने उम्मीद जताई है कि उसके स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और क्रिस लिन आठ अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की किताब ए सेंचुरी इज नॉट इनफ के कोलकाता संस्करण की लांचिंग के मौके पर केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि आठ अप्रैल को हम लिन और रसेल के खेलने की उम्मीद कर रहे हैं। वे शिविर से जुड़ेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लिन कंधे की चोट की वजह से परेशान हैं जिसकी वजह से वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से बाहर हो गए थे। वहीं वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रसेल को पीएसएल के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।

मैसूर ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की उपलब्धता पर संदेह जाहिर किया है लेकिन आशा जताई है कि वह भी फिट हो जाएंगे। साथ ही मैसूर पीएसएल में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किए गए वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण को लेकर भी आश्वस्त दिखाई दिए।