चीन की विदेश नीति में बदलाव, भारत बॉर्डर पर अब सिर्फ PLA के जवान होंगे तैनात

चीन का कोई भी फैसला विवाद पैदा न करें या फिर भारत समेत अन्य देशों की मुश्किलें न बढ़ाए, ऐसा हो नहीं सकता। इस बार भी चीन ने कुछ एेसा ही किया है। चीन ने अपनी बॉर्डर सुरक्षा नीति में बड़ा बदलाव किया है। जिसके तहत अब से चीन के बॉर्डर इलाकों का पूरा कंट्रोल पीपल्स लिब्रेशन आर्मी (PLA) के पास रहेगा, इससे पहले ये जिम्मेदारी सीमा पुलिस के पास थी। इससे साफ जाहिर है कि इस फैसला का असर भारत पर पड़ेगा, पहले भी बॉर्डर पर भारत और चीन के सैनिक कई बार आमने-सामने आ चुके हैं।

चीन ने आज अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चीन अपने सीमावर्ती सैनिकों को भारत के साथ अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए लाया है, सीधे सैन्य कमांड के तहत उन पर नागरिक नियंत्रण को हटा दिया गया है। पीएलए का सीधा नियंत्रण चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के हाथ में रहता है। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अध्यक्षता में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) ने पीपुल्स आर्म्ड पुलिस (पीएपी) से नागरिक-उन्मुख फ्रंटियर रक्षा सैनिकों की पूरी वापसी को देश की सशस्त्र बलों के सत्तारूढ़ दल के प्रबंधन को बढ़ाने की घोषणा की है।