वेस्टइंडीज को मिला 2019 वर्ल्ड कप का टिकट, स्कॉटलैंड को 5 रन से दी मात

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बारिश से बाधित मैच में स्कॉटलैंड को 5 रन से मात दे दी है. इसी के साथ ही उसने 2019 के वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है.

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 48.4 ओवर में 198 रन पर ऑलआउट हो गई और स्कॉटलैंड को 199 रनों का टारगेट मिला. वेस्टइंडीज के लिए इविन लुईस ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली.

इसके अलावा मार्लोन सैमुअल्स ने 51 रन बनाए. स्कॉटलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज शरीफ और ब्रैड व्हील ने 3-3 विकेट झटके.

199 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड ने 35.2 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 125 रन बना लिए थे, तभी बारिश शुरू हुई और मैच रोक दिया गया. इसके बाद डकवर्थ लुइस नियम के तहत वेस्टइंडीज 5 रन से यह मैच जीत गया और अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली.

बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम 30 सितंबर 2017 की समयसीमा तक आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष आठ से बाहर रहने के कारण वर्ल्ड कप 2019 के लिए सीधे क्वालीफाई करने से चूक गई थी, जिसके बाद दो बार की इस वर्ल्ड चैंपियन टीम को वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेलना पड़ा.