अब नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीद सकेंगे स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज़

ख़बरें अभी तक: कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोकिया 8, नोकिया5, नोकिया 3 और नोकिया 2 , नोकिया 3310 (ड्युल सिम), नोकिया 150, नोकिया 105, नोकिया 230, नोकिया 216, नोकिया 130 जैसे स्मार्टफोन और फीचर फोन खरीदे जा सकते हैं. ऑनलाइन नोकिया फोन्स की खरीद पर ग्राहकों को फ्री डिलावरी दी जाएगी. इसके साथ ही 10 दिन के अंदर ग्राहक रिटर्न-पॉलिसी का भी फायदा पाएंगे.

एक्सेसरीज़ सेक्शन में नोकिया के एयरफोन केस, चार्जर, यूएसबी केबल लिस्ट किए गए हैं लेकिन खबर लिखे जाने तक ये एक्सेसरीज़ ऑउट ऑफ स्टॉक रहीं.

नोकिया ने पिछले महीने ही बजट स्मार्टफोन नोकिया 1, प्रिमियम स्मार्टफोन नोकिया 8 Sirocco, नोकिया 7 प्लस और नोकिया 6 (2018) लॉन्च किया था. नोकिया 1 की बात करें तो ये कंपनी का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड गो ओएस पर काम करता है. नोकिया 1 में 4.5 इंच का डिस्प्ले 216 पीपीआई के साथ दिया गया है. स्मार्टफोन की बॉडी को डिजाइन करने के लिए पॉली कार्बोनेट का इस्तेमाल किया है.

एंड्रायड गो के लिए ही स्मार्टफोन में केवल 1GB रैम दी गई है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक एमटी 6737 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. आपको बता दें कि एंड्रॉयड गो गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो का लाइट वर्जन है जो सस्ते स्मार्टफोन के लिए डिजाइन किया गया है.