जुनैद हत्या काण्ड में पीड़ित परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में की याचिका दायर

खबरें अभी तक। हरियाणा के फरीदाबाद के बहुचर्चित जुनैद हत्या काण्ड में अब पीड़ित परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। पीड़ित परिवार जुनैद हत्याकांड में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से 4 आरोपियों को दी गई जमानत से नाराज है।

इस लिए वो अब उसने जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है। मृतक जूनैद के पिता का कहना है कि इस मामले में रेलवे पुलिस सही तरीके से काम नहीं कर रही है। पुलिस ने आरोपियों से कथित तौर पर मिली भगत कर संगीन धाराएं हटा दी।जिस कारण उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। लेकिन वो जब तक हार नहीं मानेंगे जबतक जूनैद के हत्यारों को सजा नहीं मिलेगी।

आपकों बतादे की पिछले साल 22 जून को मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद में जूनैद की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से 4 को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट नें जमानत दे दी है।