इमरान खान ने भारत में मुस्लिमों के ‘हालात’ पर कसा तंज तो हिन्दुस्तानी मुसलमानों ने दिया करारा जवाब

ख़बरें अभी तक: राजनेता और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान खान ने भारत के मुसलमानों की हालत पर तंज कसा है और कहा है कि आखिर क्यों पाकिस्तानी के लोगों को जिन्ना का शुक्रगुजार होना चाहिए। इमरान खान ने एक लेख पर प्रतिक्रिया देते हुए ये बातें ट्वीट की है। हालांकि इमरान खान को भारत के मुसलमानों की ओर करारा जवाब मिला है। ट्विटर पर ही इमरान खान को जवाब देते हुए एक हिन्दुस्तानी मुसलमान ने लिखा है कि हमारे यहां कुछ अंदरुनी समस्याएं हो सकती हैं लेकिन यहां हर दूसरे दिन बम नहीं फूटता है, आप अपने मुल्क के बारे में फिक्र कीजिए।

इमरान खान ने आर्टिकल पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “क्यों हमें कायद-ए-आजम का शुक्रगुजार होना चाहिए और पाकिस्तान की कीमत समझनी चाहिए और महसूस करना चाहिए कि हम कितने भाग्यशाली हैं।” माज सिद्दीकी नाम के एक यूजर ने इमरान खान को जवाब देते हुए लिखा, “हेलो सर, हमलोग भारत के नागरिक होकर खुश गौरवान्वित महसूस करते हैं, अल्हम्दुलिल्लाह, हां मैं मानता हूं कि कश्मीर में दिक्कतें रही है, लेकिन हमलोग अपने मुल्क, पासपोर्ट, जीवन स्तर और कई दूसरी चीजों के साथ बहुत संतुष्ट हैं, आप कृप्या अपने बारे में चिंता करें।”