फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग कर दे रहे थे एग्जाम, पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह :राजस्थान

ख़बरें अभी तक: राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर नकल करवाने वाले हाईटेक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह असल कैंडिडेट के फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग कर परीक्षा में उनकी जगह किसी एक्सपर्ट कैंडिडेट को बिठा देते थे. SOG ने एक ग्रामसेवक और मास्टरमाइंड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

इतना ही नहीं पूछताछ के दौरान गिरोह के सदस्यों ने खुलासा किया है कि इस तरह थंब प्रिंट की क्लोनिंग कर प्रदेश के सात सेंटरों पर 30 और फर्जी परीक्षार्थियों ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी. नकलचियों ने आनलाइन परीक्षाओं में चीटिंग के ऐसे-ऐसे तोड़ निकाले हैं कि पुलिस भी हैरत में है.

गौरतलब है कि राजस्थान में इस बार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आनलाइन हो रही है. इससे पहले नकलचियों के गिरोह द्वारा कंप्यूटर हैक कर नकल करवाने का मामला सामने आ चुका है. और अब थंब प्रिंट की क्लोनिंग कर एक्सपर्ट को फर्जी परीक्षार्थी बनाकर परीक्षा दिलवाने का मामला सामने आया है.