पंचकूला में एक्सटेंशन लेक्चरर के प्रदर्शन पर प्रशासन ने की पानी की बौछार

हरियाणा के पंचकूला में एक्सटेंशन लेक्चरर के प्रदर्शन पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनके प्रदर्शन को रोकना शुरू कर दिया है. इस प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने पानी की बौछार कर के और लाठीचार्ज के जरिए पेरदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की है. जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए है.

दरअसल पिछले कुछ समय से एक्सटेंशन लेक्चरर अपनी नौकरी को लेकर चिंतित थे जिसके बाद उन्होंने अपनी चिंता सरकार को बताई जिसपर सरकार ने विचार करने का आश्वासन दे दिया लेकिन इस बारे में कोई कार्यवाही नहीं जिसके बाद लेकचरर ने प्रदर्शन का रास्ता चुना और पंचकूला –चण्डीगढ़ के बार्डर पर प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की लेकिन भीड़ अनियंत्रित होकर पुलिस पर हावी होने लगी जिसके बाद इन लेक्चरर पर लाठीचार्ज करना पड़ा और पानी की बौछार भी की गयी.