लाहौल के लिए बिजली आपूर्ति बहाल

ख़बरें अभी तक: लाहौल घाटी में लोगों को अब बिजली के अघोषित कट से निजात मिलेगी। करीब दो माह बाद मनाली के रोहतांग के पास बिजली की 33 केवी की लाइन बहाल कर दी गई है। विद्युत बोर्ड के 5 फील्ड कर्मियों ने रोहतांग दर्रे तक पैदल बर्फ में चल कर क्षतिग्रस्त बिजली की 33 केवी की लाइन को दुरुस्त कर जनता को राहत पहुंचाई है। जनवरी माह में बर्फबारी के कारण रोहतांग से महज 200 मीटर नीचे बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस कारण मनाली से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। इससे लाहौल घाटी में बिजली के अघोषित कट लगने से जनता बेहाल थी। शनिवार देर शाम बोर्ड के पांच फील्ड कर्मियों ने फोरमैन शिवपाल की अगवाई में बर्फ में दबे बिजली तारों को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति को बहाल किया है। लोट पंचायत के प्रधान सतप्रकाश ने बताया कि बिजली के अघोषित कटों के कारण परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बार-बार बिजली की आपूर्ति ठप हो रही थी। फोरमैन शिवपाल ने बताया कि रोहतांग दर्रा के हरचा गाडू के पास 33 केवी के तार क्षतिग्रस्त हो गए थे। इन्हें अब ठीक कर दिया गया है। इससे लाहौल की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है। लाहौल पंचायत प्रधान संघ के अध्यक्ष सतपाल, पूर्व जिप सदस्य रिगजिन हायरपा, पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार, जिप सदस्य तंजिन कारपा समेत तमाम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ घाटी के लोगों ने बिजली बोर्ड के फील्ड कर्मियों का आभार जताया है।