लालू के बिना उनकी पार्टी की शान बढ़ा रहे है बेटे तेजस्वी यादव

बिहार की अररिया लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद आज नतीजे आ रहे हैं. यहां 11 मार्च को मतदान हुआ था. अबतक के नतीजों में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.

Updates…

अररिया लोकसभा सीट उपचुनाव

-10वें चरण की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह को 1,81,838 वोट मिले और आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम को 2,03,135 वोट मिले. इस हिसाब से आरजेडी के सरफराज आलम इस राउंड तक 21297 वोटों से आगे रहे.

– अररिया लोकसभा सीट पर नवें चरण की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह को 1,65,921 वोट मिले और आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम को 1,80,502 वोट मिले. इस हिसाब से आरजेडी के सरफराज आलम इस राउंड में 14581 वोटों से आगे रहे.

-आठवें चरण की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह को 1,52,990 वोट मिले और आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम को 1,56,496 वोट मिले. इस हिसाब से आठवें राउंड तक आरजेडी के सरफराज आलम 3506 वोटों से आगे रहे.

– सातवें चरण की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह को 1,37,593 वोट मिले हैं और आरजेडी उम्मीदवार सरफराज आलम को 1,33,754 वोट मिले हैं. इस हिसाब से बीजेपी यहां 3839 वोटों से आगे है.

– हालांकि, पांचवें चरण की मतगणना के बाद बीजेपी को 100381 वोट मिले, जबकि आरजेडी को 93776 वोट प्राप्त हुए . जिस हिसाब से पांचवें राउंड के बीजेपी उम्मीदवार 6605 वोटों से आगे चल रहे थे.

-चौथे चरण की मतगणना के बाद बीजेपी को 80,732 वोट मिले, जबकि आरजेडी को 73489 वोट प्राप्त हुए. इस हिसाब से चौथे चरण के बाद बीजेपी उम्मीदवार 7243 वोटों से आगे रहे.

जहानाबाद में RJD आगे

– जहानाबाद विधानसभा सीट पर अबतक के नतीजों में आरजेडी उम्मीदवार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव आगे चल रहे हैं. वो जेडीयू के अभिराम शर्मा से 20511 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि आठवें राउंड की मतगणना के बाद सुदय यादव 8964 वोटों से आगे चल रहे थे.

भाभुआ में बीजेपी आगे

-भाभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी के दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडेय की पत्नी और बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी आगे हैं. 14वें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी 8613 वोटों से आगे चल रही है. बीजेपी उम्मीदवार को कुल 40,207 वोट मिले है, जबकि कांग्रेस को 31,594 वोट मिले हैं. जबकि 12वें दौर की मतगणना तक बीजेपी उम्मीदवार 6651 वोटों से आगे चल रही थी. रिंकी रानी को कुल 33,628 और कांग्रेस को 26,977 वोट मिले. जबकि नवें राउंड के बाद बीजेपी को 24716 वोट मिले और कांग्रेस को 19565 मत मिले.

बिहार में सत्तारूढ बीजेपी-जेडीयू गठबंधन तथा विपक्षी राजद-कांग्रेस गठबंधन अररिया लोकसभा सीटों पर और दो विधानसभा क्षेत्र में आमने सामने हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले साल महागठबंधन तोड़ कर बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए में शामिल होने के बाद प्रदेश में पहली बार मतदान हुए हैं.

11 मार्च को हुआ था मतदान

यहां 11 मार्च को वोट डाले गए. इनमें अररिया लोकसभा सीट पर 56 फीसदी मतदान हुआ था. अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी के सरफराज आलम और भारतीय जनता पार्टी के प्रदीप कुमार सिंह के बीच सीधा मुकाबला है. जहानाबाद में आरजेडी के सुदय यादव और जेडीयू के अभिराम शर्मा के बीच मुकाबला है.

बिहार की अररिया लोकसभा सीट से आरजेडी सांसद रहे मोहम्मद तस्लीमुद्दीन, जहानाबाद विधानसभा से आरजेडी विधायक मुंद्रिका सिंह यादव और भभुआ विधानसभा से बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद उपचुनाव हो रहे हैं. इन तीन सीटों में से दो पर आरजेडी का कब्जा था और एक पर बीजेपी का.