केप्टन का कर्ज माफी कार्यक्रम,आप-अकाली घेराव की तैयारी में

खबरें अभी तक।  पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नकोदर पहुंचने से पहले अकाली दल और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने डेरा डाल लिया। कैप्टन आज नकोदर की दानामंडी में किसानों को कर्ज राहत सर्टीफिकेट देने आ रहे हैं जिसके चलते अकाली दल ने नकोदर के मोड़ पर डेरा जमा लिया है।

अकाली नेता वहां पर टैंट लगाकर धरने पर बैठ गए हैं और पंजाब सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। इनमें विधायक पवन कुमार टीनू, सिकंदर सिंह मलूका, बलदेव सिंह खैहरा, गुरप्रताप सिंह वडाला, नायब कोहाड़, जत्थेदार प्रीतम सिंह, परमजीत सिंह रायपुर, कुलवंत सिंह मन्नण, सरबजोत सिंह साबी, सुखमिंदर सिंह राजपाल, गुरदीप सिंह नागरा समेत कई नेतागण शामिल हैं।

वहीं आम आदमी पार्टी के नेता एचएस वालिया, बब्बू नीलकंठ व अन्य अपने समर्थकों के साथ कैप्टन के कार्यक्रम की तरफ जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस कारण उन्होंने एसपी बलकार सिंह को ही अपना मांग पत्र सौंप दिया। आप ने कैप्टन से चुनावी वादें पूरे करने की मांग की है।