अत्योदय आहार योजना में मिली कमी में कड़ा कदम

खबरें अभी तक। हरियाणा सरकार के द्वारा शुरु की गई अत्योदय आहार योजना में मिली कमी के बाद आखिरकार सरकार ने कड़ा कदम उठाया हैं। अंत्योदय आहार योजना की खबरें अभी तक की रिएल्टी रिपोर्ट में खाने की गुणवता का सच प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद बीजेपी प्रवक्ता रेनू भाटिया डबुआ कालोनी पहुंची।

जहां श्रम कल्याण भवन में अंत्योदय आहार योजना तहत मात्र 10 रूपये में भोजन मिलता है।.दरअसल इस योजना की शुरुआत 17 फ़रवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा की थी. लेकिन कुछ दिनों बाद यहां खाने की गुणवत्ता को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आयी थी.

इस पर खबरें अभी तक की टीम ने इन खामियों को लेकर एक ख़ास रिपोर्ट दिखाई गयी थी जिसमे घटिया क़वालटी के खाने की शिकायत लोगो ने की थी. इस खबर को दिखाय जाने के बाद आज खबर का असर देखने को मिला। जिसके चलते बीजेपी प्रवक्ता रेनू भाटिया ने यहाँ का औचक निरिक्षण किया और तमाम व्यवस्थाएं देखी और खाना खा रहे लोगो से बातचीत भी की. यही नहीं उन्होंने दस रूपये की थाली खरीदी और खाना खाकर भी देखा।