निजी स्टोर से सरकारी राशन व कैरोसीन बरामद

 खबरें अभी तक। पुलिस ने परेल में एक स्टोर पर छापेमारी करके 1200 लीटर मिट्टी का तेल, 50 किलो चावल और 50 किलो गेहूं की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। यह राशन तथा मिट्टी का तेल सरकारी सप्लाई का बताया जा रहा है। पुलिस ने स्टोर संचालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर मिट्टी के तेल और राशन की खेप को जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि परेल में मौजूद विनोद कुमार पुत्र धर्मदास निवासी गांव रजेरा तहसील चम्बा के एक स्टोर में मिट्टी का तेल, गेहूं व चावल की खेप छुपाकर रखी गई है।

स्टोर मालिक नहीं दिखा पाया दस्तावेज 
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रात करीब सबा 8 बजे स्टोर में दबिश दी तो मौके पर भारी मात्रा में प्लास्टिक के ड्रम मिट्टी के तेल से भरे हुए तथा सरकारी डिपुओं पर मिलने वाला राशन जिसमें 50 किलो चावल व 50 किलो गेहूं शामिल हैं, बरामद किए। पुलिस ने जब स्टोर में रखे सामान के बारे में पूछताछ की तो स्टोर मालिक इस सामान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिस पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए स्टोर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने की है।