घरों में दूषित पानी की सप्लाई होने से लोग परेशान

ख़बरें अभी तक :शहर में आदर्श नगर स्थित मान धर्मशाला के सामने वाली गली में करीब दो सप्ताह से घरों में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। घरों में जो पानी पहुंच रहा है उससे सीवर के पानी जैसी बदबू आती है। गली की महिलाओं ने जलापूर्ति विभाग से समस्या का समाधान करने की मांग की।

महिला कमलेश, बबीता, रेखा व सुनीता ने कहा कि आदर्श नगर में मान धर्मशाला के सामने दो गलियों में मकानों में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। बदबू आने और रंग पीला होने से लोग इस पानी को नहाने व पीने में प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। महिलाओं को आस-पड़ोस में लगे सबमर्सिबलों से पीने व नहाने के लिए मटकों व बाल्टियों में पानी ढोना पड़ता है। महिलाओं ने कहा कि समस्या को लेकर जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है लेकिन समाधान नहीं हुआ। आरोप है कि अधिकारी आश्वासन तो दे देते हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। महिलाओं के अनुसार पेयजल की लाइन कहीं पर लीक है, जिससे सीवर का पानी भी घरों में पहुंचता है। दूषित पानी के प्रयोग से बीमारियां फैलने का डर बना रहता है। महिलाओं ने जलापूर्ति विभाग से जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की।