श्रीलंका को हराकर बांग्लादेश ने भारत को भी छोड़ा पीछे, बना दिए इतने सारे रिकॉर्ड

विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (नाबाद 72, 35 गेंद, पांच चौके, चार छक्के) की चमत्कारिक पारी की बदौलत बांग्लादेश ने श्रीलंका को टी-20 त्रिकोणीय सीरीज निदहास ट्रॉफी में शनिवार को पांच विकेट से हराकर चौंका दिया। श्रीलंका से मिले 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने यह स्कोर 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सबसे बड़ा शिकार किया और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।

बांग्लादेश ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

बांग्लादेश ने 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टी-20 इतिहास की चौथी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। साथ ही यह बांग्लादेश की टी-20 क्रिकेट में भी सबसे बड़ी जीत है। इसी के साथ बांग्लादेश इतने बड़े लक्ष्य का सफल पीछा करने वाली एशिया की पहली टीम भी बन गई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलतापूर्वक सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए इस साल ऑकलैंड में पांच विकेट पर 245 रन बनाए थे।

बांग्लादेश ने भारत को छोड़ा पीछे

बांग्लाजेश ने 215 रन का पीछा करने के साथ ही टीम इंडिया को भी पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि टीम इंडिया क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में कभी भी 215 रन का पीछा नहीं कर सकी है। भारतीय टीम के नाम टी 20 में 211 रन को चेज़ करने का रिकॉर्ड है। टीम इंडिया ने ये रन चेज़ 2009 में श्रीलंका के खिलाफ किया था।