नोकिया 8 Sirocco, सैमसंग गैलेक्सी एस9 और आईफोन एक्स में मुकाबला, जाने फीचर्स और कीमत

स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में सैमसंग और नोकिया ने अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया। सैमसंग गैलेक्सी एस9 और नोकिया 8 Sirocco स्मार्टफोन्स ने यूजर्स के बीच काफी सुर्खियां बटौरी। हम इन दो स्मार्टफोन्स की तुलना आईफोन एक्स से करेंगे और जानेंगे तीनों स्मार्टफोन में कौन रहेगा आपके लिए बेहतर।

कीमत

  • सैमसंग गैलेक्सी एस9: फोन की कीमत 719 डॉलर से शुरू हो रहे है। भारतीय करेंसी के मुताबिक फोन की बेस कीमत करीब 46,600 रुपये है।
  • आईफोन एक्स: 64जीबी वाले फोन की कीमत 95,390 रुपये है, जबकि 258 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1,08,930 रुपये है।
  • नोकिया 8 Sirocco: फोन की कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 59,500 रुपए होगी।

बैटरी

  • सैमसंग गैलेक्सी एस9: तीनों फोन के मुकाबले गैलेक्सी एस9 की बैटरी सबसे ज्यादा दमदार है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • आईफोन एक्स: फोन में 2716 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • नोकिया 8 Sirocco: फोन में 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है।

डिस्प्ले

  • सैमसंग गैलेक्सी एस9: फोन में 5.80 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1440×2960 पिक्सल है।
  • आईफोन एक्स: फोन का डिस्प्ले गैलेक्सी एस9 की तरह 5.80 इंच का है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1125×2436 पिक्सल है, जो गैलेक्सी एस9 के मुकाबले कम है।
  • नोकिया 8 Sirocco: नोकिया 8 Sirocco में 5.5-इंच का एज-टू-एज 2K रेजोल्यूशन डिसप्ले है, जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। फोन में कर्व्ड ग्लास की फिनिशिंग दी गई है, इसके अलावा इसमें स्टेनलेस स्टील फ्रेम दिया गया है, जिससे फोन को एक शानदार लुक मिलता है।

रैम और स्टोरेज-

  • सैमसंग गैलेक्सी एस9: फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। फोन के बेस वर्जन फोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • आईफोन एक्स: फोन में 3 जीबी की रैम दी गई है। फोन के बेस वर्जन फोन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज बढ़ाने का कोई भी विकल्प नहीं दिया गया है।
  • नोकिया 8 Sirocco: फोन में 6जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

कैमरा-

  • सैमसंग गैलेक्सी एस9: सैमसंग गैलक्सी एस9 में 12 मेगापिक्सल का सुपर स्पीड डुअल पिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में ऑटोफोकस सेंसर और ओआईएस जैसे फीचर्स दिए गए है। फोन के कैमरे में लगा f/1.5 और f/F2.4 का डुअल ऐपचर लेंस, अंधेरे या प्रकाश में खुद को ऑटो एडजस्ट कर लेगा। गैलक्सी एस9 में बिल्कुल अलग स्लो-मोशन फिचर दिया गया है। स्लो-मो में ऑटो कैप्चर मोड है। इससे 960 एफपीएस पर विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फोन एक बार में 12 इमेज को एक साथ कैप्चर करता है।
  • आईफोन एक्स: फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में स्लो मोशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन एक बार में 3 फोटो को एक साथ कैप्चर करता है।
  • नोकिया 8 Sirocco: फोन में 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, इसके अलावा बैक साइड में ड्यूल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। 13 मेगापिक्सल वाले कैमरा में टेलीफोटो लेंस और 2X ऑप्टिकल जूम जैसे फीचर्स दिए गए है। फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है।

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

  • सैमसंग गैलेक्सी एस9: डिवाइस 1.7GHz ऑक्टाकोर पर रन करता है। सैमसंग ने इस डिवाइस के लिए खुद का प्रोसेसर सैमसंग Exynos 9810 बनाया है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 पर काम करता है।
  • आईफोन एक्स: फोन hexa-core पर रन करता है। फोन में ए1 बायोनिक चिप लगाई गई है।
  • नोकिया 8 Sirocco: एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। डिवाइस ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर रन करेगा