नारनौंद में किसान संगठनों ने एक की महापंचायत

खबरें अभी तक। नारनौंद में देश के 60 किसान संगठनों ने एक महापंचायत की है। किसान संगठनों की मुख्य दो ही मांगे है।  एक तो स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करना व दूसरी पूरे देश के किसान को कर्ज मुक्त करना। इन्ही मांगो को लेकर किसान संगठनों ने 23 फरवरी को दिल्ली के घेराव का कार्यक्रम बनाया था।

लेकिन सरकार ने इससे विफल कर दिया।  उसी बात को देखते हुए किसान संगठनों ने नारनौंद हलके के गांव खेड़ीचोपटा में एक किसान मंहापंचायत का आयोजन किया गया।  जिसमें देष के कई किसान संगठनों ने भाग लिया। किसान संघर्ष समिति के हरियाणा प्रधान सुरेष कोथ का कहना है कि महापंचायत में यह निर्णय लिया गया है कि हम अपने हक को छोड़ने वाले नहीं है।

इसके लिए में लड़ेगे 28 फरवरी से पूरे देश में हम केन्द्र सरकार के खिलाफ धरने शुरू करेगें। 6 मार्च को पूरे में हम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूकेंगें,।  कश्मीर से कन्या कुमारी तक पुतला फूका जायेगा। रादौर से चण्डीगढ की पैदल यात्रा करेगें ओर 6 मार्च को हरियाणा विधानसभा का घेराव करेगें…  सरकार की दमनकारी नीतियों का हम बढ चढ कर जवाब देगें