टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे ये 8 युवा क्रिकेटर, क्या विराट देंगे मौका?

भारतीय क्रिकेट की भविष्य की तस्वीर देखनी है, तो उसका बेहतर तरीका यही है कि हम घरेलू क्रिकेट पर नजर डालें. आश्चर्यजनक रूप से इस समय घरेलू क्रिकेट में अनेक ऐसे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जो भविष्य में भारत की तरफ से खेलते दिखाई दे सकते हैं. और उन्हें नेशनल टीम में एक मौका दिया भी जाना चाहिए. इनमें बेहतरीन बल्लेबाज, उम्दा गेंदबाज और ऑल राउंडर खिलाड़ी शामिल हैं. पहले रणजी, फिर सैयद मुश्ताक अली और अब विजय हजारे ट्रॉफी इन तीनों घरेलू टूर्नामेंटों में इन खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया है. आइए हम कुछ ऐसे ही उभरते हुए सितारों पर नजर डालते हैं, जिन्हें टीम इंडिया में मौका जरूर मिलना चाहिए

मयंक अग्रवाल: भारतीय क्रिकेट में अब मयंक अग्रवाल का नाम अनजाना नहीं रहा हैं. क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट दिग्गज अब उन्हें नाम से पहचानने लगे हैं. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ मयंक ने कई दिग्ग्जों के रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. कर्नाटक की ओर से खेलने वाले 27 वर्षीय इस बल्लेबाज ने हाल ही में  विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. मयंक विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने 633 रन बनाते ही इस रेस में दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा. इस तरह मयंक देश के किसी भी इंटर स्टेट ए लिस्ट टूर्नामेंट में इतने रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. मंयक ने इस रणजी ट्रॉफी सीजन में सबसे ज्यादा 1160 रन बनाए हैं. उनका औसत 105.45 रहा. अपने प्रदर्शन की वजह से वे इस सत्र के रणजी ट्रॉफी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए. मयंक ने इस रणजी ट्रॉफी में 5 शतक लगाए हैं, जिसमें एक तिहरा शतक शामिल है.