BIRTHDAY SPECIAL: जब हैंगओवर रहते हुए गिब्स ने खेली 175 रनों की पारी

खबरें अभी तक। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और सलामी बल्लेबाज हर्शेल गिब्स का आज 44वां जन्मदिन है। गिब्स की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। थी। अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से गिब्स ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को नई उंचाइयों तक पहुंचाया है। हर्शेल गिब्स का जन्म 23 फरवरी साल 1974 को हुआ था।

मैच फिक्सिंग में फंसने के कारण गिब्स का क्रिकेट करियर काफी विवादित रहा है, जिसके चलते उनपर आजीवन प्रतिबंध भी लगा दिया गया। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं उनके जीवन की कुछ महत्तवपूर्ण बातें जिनका जिक्र उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘टू द प्वॉइंट : द नो होल्ड्स -बार्ड ऑटोबॉयोग्राफी’ में किया है।

हर्शेल गिब्स का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर-

हर्शेल गिब्स ने साल 1996 में भारत के खिलाफ अपना अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर शुरू किया था। अपने टेस्ट करियर के लगभग 12 सालों के दौरान हर्शल गिब्स ने कुल 90 टेस्ट मैच खेले इस दौरान उन्होंने 6167 रन बनाए। जिसमें 14 शतक और 26 अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी का औसत 41.95 रहा। अगर वनडे मैचों की बात करें तो उनका करियर लगभग 14 साल का रहा क्योंकि टेस्ट मैच से उन्होंने साल 2008 में ही संन्यास ले लिया था जबकि वो साल 2010 तक वनडे मैच खेलते रहे। उन्होंने कुल 248 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 8094 रन बनाए। वनडे मैचों में गिब्स ने 21 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 36.13 का रहा है। उन्होंने 23 टी-20 मैच भी खेले जिसमें उन्होंने 400 रन बनाए हैं।