MWC 2018: सैमसंग से लेकर नोकिया तक जानें क्या होंगी इवेंट से उम्मीदें

लॉस वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2018 के बाद टेक की बड़ी-बड़ी कंपनियां अब अगले बड़े इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के लिए तैयारी कर रही हैं। इस इवेंट में मुख्य रूप से मोबाइल प्लेटफार्म पर फोकस रहता है। यह इवेंट बार्सिलोना, स्पेन में 26 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा।

हर साल सैमसंग, सोनी और एलजी जैसी बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन पेश करती है। इस बाबत सैमसंग ने पहले ही घोषणा कर दी है की कंपनी 25 फरवरी अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस लेकर आएगी।

सैमसंग के अलावा, MWC 2018 में सोनी, नोकिया आदि भी बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं। इस पोस्ट में हम जानेंगे की MWC 2018 में कौन-से टॉप स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं:

सैमसंग-

इसके फीचर्स की अगर बात करें तो, गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस मॉडल नंबर SM-G960 और SM-G965 के साथ आने वाले हैं। फोन में 5.8 इंच और 6.2 इंच कर्व्ड-एज सुपर AMOLED “इनफिनिटी” डिस्प्ले दिया जाएगा। आने वाले दोनों फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 जो कि 10 नैनोमीटर फैबरिकेशन तकनीक पर आधारित होगा।