अब मेट्रिनो ने है ट्रैफिक से निजात दिलानी, राजधानी जैसे कई शहरों में लोगो की जिंदगी आसान

खबरें अभी तक। राजधानी दिल्ली सहित देश के कई शहरों में मेट्रो ने आम लोगों की जिंदगी को आसान बना दिया है। इससे एक जगह से दूसरी जगह जाना आसान बना दिया है और सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव भी कम करने में इससे मदद मिली है। मेट्रो के साथ ही मोनो रेल भी मुंबई जैसे शहर में चलाई गई है। शहरों के ऊपर लगातार बढ़ते जनसंख्या और ट्रैफिक दबाव के चलते परिवहन के नए-नए संसाधनों की तलाश जारी है। ध्यान रहे कि यहां हम हाइपरलूप और बुलेट ट्रेन जैसे लंबी दूरी के विकल्पों के बारे में बात नहीं कर रहे, बल्कि शहर के भीतर आवागमन को आसान बनाने वाले साधनों की बात हो रही है। मेट्रो और मोनो रेल से आगे बढ़ते हुए एक नए साधन की तरफ अब भारत बढ़ने लगा है। आइए जानते हैं उस साधन के बारे में…

भविष्य का परिवहन है मेट्रिनो-

 जी हां हम भविष्य की जिस परिवहन प्रणाली की बात कर रहे हैं वह मेट्रिनो है। यह मौजूदा परिवहन व्यवस्था में आम हो चुके मेट्रो और मोनो रेल से बिल्कुल अलग है। असल में यह एक तरह की एयर टैक्सी सेवा है। यह जमीन से कई मीटर ऊपर पाइप के सहारे चलती है। इस तरह से यह सड़क पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने में भी मददगार होगी। खास बात यह है कि मेट्रो और मोनोरेल की तरह इसको बनाने में भारी खर्च भी नहीं आता है.