रोटोमैक मामला: विक्रम कोठारी से चौथे दिन भी जारी सीबीआइ की पूछताछ

खबरें अभी तक. रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल से 3,695 करोड़ रुपये के लोन डिफॉल्ट मामले में सीबीआइ की पूछताछ जारी है। सीबीआइ के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों से गुरुवार को भी सवाल-जवाब किए जाएंगे। यह लगातार चौथा दिन है, जब विक्रम कोठारी और राहुल से सीबीआइ पूछताछ कर रही है।

सीबीआइ ने पहले दो दिन विक्रम कोठारी और राहुल से पूछताछ के साथ-साथ उनके घर और रोटोमैक कंपनी के कानपूर व अन्‍य स्‍थानों पर छापेमारी कर जरूरी जानकारी जुटाई। बुधवार को दोनों से जांच एजेंसी ने लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की। वहीं इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने इनसे जुड़ी चार अचल संपत्तियों को अटैच्‍ड किया। इनमें तीन कानपूर और एक गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है।