पाकिस्‍तान आर्मी का हेलिकॉप्‍टर पहुंचा LoC के करीब, भारतीय सेना अलर्ट

खबरें अभी तक। भारत और पाकिस्‍तान के बीच बॉर्डर पर इन दिनों हालात ठीक नहीं हैं। पाकिस्‍तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्‍लंघन किया जा रहा है। इस बीच बुधवार को एक पाकिस्‍तान सेना का एक हेलिकॉप्‍टर एलओसी के 300 मीटर तक देखा गया। सेना से जुड़े सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।

सेना के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्‍तान आर्मी का हेलिकॉप्‍टर कश्‍मीर में एलओसी के नजदीक पुंछ सेक्‍टर में देखा गया। इसे देखकर ऐसा लगा कि ये भारतीय सीमा में प्रवेश करेगा, लेकिन एलओसी पर 300 मीटर तक दिखाने के बाद इस हेलिकॉप्टर ने दिशा बदल ली और ये लौटा गया।

सूत्रों ने बताया कि ये घटना बुधवार को सुबह 9:45 से 10 बजे के बीच में हुई। उन्‍होंने बताया कि पाकिस्‍तान आर्मी का हेलिकॉप्‍टर जहां तक आया, वो सामान्‍य क्षेत्र है। ये पाक अधिकृत कश्‍मीर का पल्‍लांड्री का क्षेत्र है। अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर पाकिस्‍तान आर्मी के हेलिकॉप्‍टर का बॉर्डर के इतना नजदीक तक आने का मकसद क्‍या था?