सीरिया में कुर्दिश लड़ाकों की मदद के लिए पहुंची सरकार समर्थित सेना

खबरें अभी तक। सीरिया में पिछले काफी समय से तुर्किश और कुर्दिश लड़ाकों के बीच संघर्ष का दौर जारी है। इसी बीच सीरियाई सरकार की सेना ने तुर्की की सेना से जूझ रहे कुर्द लड़ाकों की सहायता के लिए मंगलवार को सीरिया के आफरीन पहुंचे। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही तुर्कों की तोप की चपेट में आ गए हालांकि उनमें से कोई हताहत नहीं हुआ। सीरियाई राज्य टेलीविजन ने कुर्द सेनानियों के खिलाफ तुर्की के हमले को रोकने में मदद करने के लिए जा रहे सरकारी बलों के काफिले का वीडियो जारी किया।

कुर्दिश लड़ाकों के प्रवक्ता नौरि महमूद ने एक बयान में कहा, “सीरियाई सरकार ने तुर्कों के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए सैन्य इकाइयों को भेजा है …।”जारी वीडियो में दिखाया गया कि लगभग 20 हथियारबंद निकटतम गांव नुबुल से अफ्रान में प्रवेश कर रहा था। सभी लड़ाके सीरिया का झंडा हाथों में थामे सरकार के समर्थन में नारे लगा रहे थे। जानकारी के मुताबिक सैकड़ों सरकारी लड़ाकों को आफरीन के क्षेत्र में प्रवेश करते हुए देखा गया।