झूठा हल्फनामा देकर डिफेंस और रिजर्व कैटेगरी में प्लाट लेने पर केस दर्ज

खबरें अभी तक। पंजाब ,हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी ने 59 लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कराया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में झूठा हल्फनामा देकर डिफेंस और रिजर्व कैटेगरी में एक से अधिक प्लाट लेने पर केस दर्ज कराया गया है।

इनमें से एक तो पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस और कुछ सरकारी अधिकारी भी शामिल है। हिसार निवासी कर्नल धर्म सिंह यादव पर प्राधिकरण एक से ज्यादा प्लॉट लेने पर कार्रवाई कर रहा था। जिस पर वह अपना प्लॉट बचाने के लिए हाईकोर्ट की शरण में गये थे,, उन्होंने हाईकोर्ट में साल 2013 में दाखिल याचिका में कहा था कि प्राधिकरण से कई डिफेंस अधिकारियों ने एक ज्यादा प्लॉट ले रखे हैं।

जिसके बाद हाईकोर्ट ने प्राधिकरण से मामले में जांच के लिए कहा था। प्राधिकरण की जांच में लगभग दो हजार ऐसे लोग पाये गये थे। जिन्होंने प्राधिकरण को झूठे हल्फनामें दे रखे थे कि उनके पास प्राधिकरण का केवल एक ही प्लॉट है। उसी कड़ी में आज 59 लोगों पर केस दर्ज हुआ है।