तीसरी कक्षा की नन्ही सी “खुशी’ ने पीएम को खत लिखा

खबरें अभी तक। फतेहाबाद जिले के गांव रत्ताटिब्बा की तेजासिंह ढाणी की रहने वाली तीसरी कक्षा की नन्ही सी “खुशी’ को पीएम ने और खुशी दी है जी हां बता दे कि खुशी के ‘खत’ ने गांव की तकदीर बदली है । गांव में कच्ची सड़क को पक्का करने के लिए खुशी ने पीएम को पेंसिल से पत्र लिखा और कच्ची सड़को को पक्का करने की शिकायत की।

17 जनवरी को भेजी शिकायत का जवाब 15 फरवरी को आया , पीएमओ की ओर से पीडब्लूडी-बीएंडआर विभाग को सड़क बनाने के आदेश दिये गए है बता दे कि गांव ढाणी में 300 की आबादी है और 50 साल से 3 किलोमीटर सड़क कच्ची है, जिससे बच्चो को स्कूल में आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

पीडब्लूडी-बीएंडआर विभाग के एसडीओ आर.के मेहता ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें पीएमओ से पत्र आ चुका है कि इस ढाणी को रत्ताटिब्बा के साथ पक्की सड़क से जोड़ा जाए जिसके लिए प्रशासन तत्काल कार्रवाई करने जा रहा है।