कृषि मंत्री धनखड़ ने आंगनवाड़ी वर्करों को आश्वासन दिया

खबरें अभी तक। पिछले दस दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी आंगनवाड़ी वर्करों का एक डेलीगेशन कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ से मिला और मंत्री को अपनी मांगों से अवगत करवाय कृषि मंत्री धनखड़ ने आंगनवाड़ी वर्करों को सीएम से बातचीत करवाने का आश्वासन दिया।

लेकिन आंगनवाड़ी वर्कर मंत्री जी को यही बात धरनास्थल पर जाकर बोलने को कही जिसके बाद ओपी धनखड़ ने धरनास्थल पर जाने की हामी तो भर दी लेकिन आंगनबाड़ी कर्मचारियों के सामने एक शर्त रखी ओपी धनखड़ ने कहा कि अगर मै धरना स्थल पर जाकर ये आश्वासन दूगां तो कर्मचारियों उस समय ही धरना खत्म करना पड़ेगा।

जिसे आंगनवाड़ी वर्करों ने इंकार कर दिया और गुस्साई आंगनवाड़ी वर्कर धरनास्थल पर पहुंच गई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष छोटा गहलोत ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती जब तक धरना जारी रहेगा।