पंचकूला में देशद्रोह के मामले से बरी किया गया

खबरें अभी तक। पंचकूला हिंसा मामले में 53 लोगों को देशद्रोह के मामले से बरी किया गया है। हिंसा के मामले में 53 बरी होने वाले युवकों को लेकर पंचकूला के डीसीपी ने बड़ा बयान दिया है। डीसीपी मनधीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने सरकार के होम डिपार्टमेंट से देशद्रोह की धारा लगाने की मंजूरी मांगी थी।

लेकिन सरकार ने देशद्रोह की धारा लगाने से मना कर दिया था। पंचकूला हिंसा की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने  10 केसों में देशद्रोह लगाने के लिए सरकार से मांग की थी।

लेकिन सरकार ने केवल 3 केस में अनुमति दी और दो केस में देशद्रोह का मामला दर्ज करने से मना कर दिया डीसीपी ने बताया कि अभी 5 केस सरकार के पास पेंडिग पड़े है। जिस कारण सरकार की ओर से देऱी के चलते कोर्ट में दंबगईओं को कोर्ट में फायदा मिल सकता है।