Rotomac Updates: आयकर विभाग ने कर चोरी मामले में विक्रम कोठारी के 14 खाते सीज किये

रोटोमैक कंपनी के विक्रम कोठारी पर 3695 करोड़ के घोटाले के आरोप लगने के बाद कानपुर में उनके ठिकानों पर सीबीआई और ईडी की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। मंगलवार को आयकर विभाग ने रोटोमैक समूह की कंपनियों के 14 खाते सीज किये हैं। यह खाते कई बैंकों में हैं। इनमें से तीन खाते प्रोमोटर विक्रम कोठरी और उनके परिवार के हैं। यह जानकारी आईटी सूत्रों से मिली है। वहीं दूसरी ओर सीबीआई ने रोटोमैक पैन्स के मालिक विक्रम कोठारी मामले में स्पष्ट किया है कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है लेकिन उनसे पूछताछ चल रही है।

उत्तर प्रदेश में सोमवार रात को अन्य बैंक शाखाओं में छापेमारी की थी। इससे पहले सुबह सीबीआई की एक टीम विक्रम कोठारी की पत्नी को लेकर बैंक पहुंची है।

 करीब 11:20 पर सीबीआई की एक टीम विक्रम कोठारी की पत्नी साधना कोठारी को भूरे रंग की कार में बैठाकर ले गई है माना जा रहा है कि उन्हें बैंक ले जाया गया है जहां पर खातों की और लाकर की जांच हो सकती है इसके अलावा एनसीएलटी की टीम के भी आने की संभावना जताई जा रही है