जापान बना रहा है ऐसी 70 मंजिला इमारत, जिसे भूकंप भी नहीं हिला पाएगा

सारी दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग और वायु प्रदूषण से परेशान है, ऐसे में जापान ने खुद को हरा-भरा रखने के लिए नई योजना पर काम शुरू कर दिया है। वह दुनिया की सबसे ऊंची लकड़ी की इमारत बनाने जा रहा है। टोक्यो में बनने वाली 70 मंजिला इस इमारत में घर, ऑफिस, दुकानें व होटल भी होंगे। इस प्रोजेक्ट के जरिए जापान अपनी राजधानी को पर्यावरण हितैषी शहर में बदलना चाहता है। भारी भरकम लागत वाला यह प्रोजेक्ट 2041 में पूरा होगा।

भूकंप में भी रहेगी सुरक्षित

ज्ञात हो कि जापान भूकंपग्रस्त क्षेत्र है। ऐसे में लकड़ी की इमारत बनाना एक अच्छा कदम होगा। ये इमारतें स्टील और कंक्रीट से बनी इमारतों के मुकाबले काफी हल्की होती हैं। लकड़ी के लचीला होने के कारण यह जमीन के अंदर होने वाले किसी भी कंपन को सोख सकती है। लिहाजा भूकंप में लकड़ी की इमारत के गिरने या क्षतिग्रस्त होने की आशंका काफी कम होती है। इस इमारत को ट्यूब के आकार में बनाया जाएगा यानी इमारत बीच से खाली होगी, जिससे यह तेज आंधी में भी स्थिर बनी रहे।