पाकिस्तान ने सिखाया, हर बलात्कारी का यही अंजाम होना चाहिए

खबरें अभी तक। पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ सिर्फ चार दिन अदालत बैठी और चौथे ही दिन अदालत ने छह साल की मासूम जैनब के गुहगार को फांसी की सज़ा सुना दी. पाकिस्तान में सबसे तेज़ फांसी के फैसले का ये रिकॉर्ड है. आपको बता दें कि पिछले महीने पांच जनवरी को लाहौर के नजदीक छह साल की जैनब घर के पास से गुम हो गई थी. बाद में उसकी लाश कूड़े के ढेर पर मिली. जैनब का अपहरण करने के बाद उसके साथ बलात्कार किया गया और फिर उसे मार दिया गया. इस हादसे ने पूरे पाकिस्तान को ऐसा खौला दिया था जैसे छह साल पहले निर्भया कांड ने पूरे हिंदुस्तान को हिलाया था.

उन्हें चार दिन लगा रेपिस्ट को फांसी की सज़ा सुनाने में, हमने चार साल लगा दिए. फ़क़त 15 दिन हैं उसके पास फांसी से बचने के लिए, और छह साल बाद भी हमें पता नहीं निर्भया के गुनहगारों को फांसी कब होगी? पाकिस्तान की जैनब को चार दिन में ही इंसाफ मिल गया, हिंदुस्तान की निर्भया छह साल से इंसाफ का बस इंतज़ार कर रही है.