पूर्वी घौटा में सीरियाई हवाई हमले के कारण 77 लोगों की मौत

विद्रोहिंयों के कब्‍जे वाले पूर्वी घौटा में सीरिया की ओर से किए गए भारी बमबारी के कारण 77 नागरिकों की मौत हो गई। सरकार समर्थक सैनिक के उत्‍तरी कुर्दिश नियंत्रित आफरीन में घुसने की संभावना जतायी जा रही थी। 2012 से पूर्वी घौटा पर विद्रोहियों का नियंत्रण है।

सीरिया में पूर्वी घौटा विद्रोहियों का अंतिम मजबूत ठिकाना है। सरकार समर्थक रूस और ईरान वाले गठबंधन तथा विद्रोहियों के समर्थक तुर्की के बीच इस इलाके को लेकर समझौता भी हुआ था। लेकिन समझौते के बावजूद हालिया दिनों में इस इलाके में हिंसा हुई है।

रॉकेट फायर और हवाई हमलों के कारण पूर्वी घौटा के कई शहर में नुकसान हुआ है। ब्रिटेन के सीरियाई ऑब्‍जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि मारे गए 77 नागरिकों में कम से कम 20 बच्‍चे हैं वहीं करीब 300 लोग जख्‍मी हैं।