मालदीव में अराजकता का माहौल बरकरार, निशाने पर राष्‍ट्रपति अब्दुल्ला यामीन

मालदीव में हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं। आपातकाल की अवधि को और 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इस बीच दक्षिण एशियाई नेताओं ने मालदीव के राजनीतिक संकट को लेकर चिंता जाहिर की है। राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने संसद में आपातकाल की अवधि को बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिसे मंजूरी दे दी गई है।

संसद के उपाध्यक्ष सांसद मूसा मानिक ने आज एक बैठक के दौरान अनुरोध को स्वीकार किए जाने की पुष्टि की। यामीन के कार्यालय ने कहा था कि आपातकाल को बढ़ाने का अनुरोध इसलिए किया गया, क्‍योंकि राष्‍ट्रीय सुरक्षा को लेकर खतरा कम नहीं हुआ है और अभी तक राजनीतिक संकट का हल नहीं निकल पाया है।

पूरे देश में पिछले काफी दिनों से अराजकता का माहौल है। हाल ही में सेना ने कार्रवाई करते हुए संसद परिसर से सभी सांसदों को जबरन उठाकर बाहर फेंक दिया था। राजनीतिक संक‍ट की शुरुआत तब हुई, जब राष्‍ट्रपति यामीन ने राजनीतिक कैदियों को रिहा करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानने से इंकार कर दिया।